चीनी कंपनी Changan ने इंडिया प्लान आगे बड़ा दिया है? | Car Dealer Tracker: Car Dealers Review & Rating site | Share your Experiences here

चीनी कंपनी Changan ने इंडिया प्लान आगे बड़ा दिया है?

इंडिया में एंटी चीन सेंटीमेंट्स के चलते बहुत सारी चीनी कम्पनीज डरी हुई है कि भारत में इन्वेस्टमेंट किया जाये या नहीं? भारत में चीनी कार कम्पनीज की अगर बात करें तो MG मोटर्स जो कि पहले से ही इंडिया में कार्स बेचती है, GWM यानी ग्रेट वॉल मोटर्स भी अपना प्लांट शुरू करने जा रही है। पुणे में उन्होंने GM का पुराना बंद पड़ा प्लांट खरीद कर काम शुरू भी कर दिया है। लेकिन CHANGAN का प्लान अब आगे बढ़ता नजर नहीं आ रहा। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई, लेकिन सूत्रों के अनुसार कंपनी ने अपना प्लान फिलहाल १-२ साल के लिए आगे बढ़ा दिया हैं! CHANGAN चीन में SUV बनाने  के लिए फेमस है, चीन में उनकी कार्स को अच्छा मानते हैं. साल २०२० में बहुत सी कम्पनीज किसी भी तरह के नए इन्वेस्टमेंट से घबरा रही  हैं. CORONA की वजह से जो अनिश्चितिता का माहौल बना हुआ है पूरे विश्व में, उससे हर सेक्टर में लगभग सभी कम्पनीज प्रभावित हैं. साथ में भारत में एंटी चीन सेंटीमेंट्स के चलते चीनी कम्पनीज ये बिलकुल भी निर्धारित नहीं कर पा रही हैं की उनका अगला कदम क्या हो इंडियन मार्किट में!